किसानों को गेहॅू का समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल मिलेगा-कलेक्टर
|
-
|
अशोकनगर | 19-जनवरी-2021
|
आगामी गेहॅू खरीदी हेतु किसानों को 1975 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से भुगतान किया जायेगा। पिछले वर्ष की तुलना में 50 रूपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी शासन द्वारा की जाकर किसानों के हित बेहतर निर्णय लिया गया है। यह आशय के विचार कलेक्टर श्री अभय वर्मा में कलेक्टर कान्फ्रेंस कक्ष में आयोजित किसानों के पंजीयन केन्द्रों की व्यवस्थाओं तथा गेहॅू उपार्जन संबंधी समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। बैठक में कृषि,सहकारिता,नागिरक आपूर्ति निगम,जिला विपणन तथा नापतौल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसानों को पंजीयन के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें आगामी गेहॅू खरीदी के लिए बनाये जा रहे खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। खरीदी केन्द्रों पर तौल कांटे,बारदाने,छाया,पानी तथा परिवहन की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को ताकीद किया। उन्होंने जिला उपार्जन केन्द्रों के पदाधिकारियों,समिति प्रबंधकों,केन्द्राध्यक्षों तथा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण 20 जनवरी को दिलाये जाने के निर्देश दिए।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|