मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत शाजापुर जिले के 194 हितग्राहियों के बैंक खातों में 4 करोड़ 44 लाख रूपये का हस्तांतरण
|
-
|
शाजापुर | 19-जनवरी-2021
|
 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत हिताधिकारियों की मृत्यु के कारण उनके उत्तराधिकारियों को मण्डल की अनुग्रह सहायता योजनांतर्गत म.प्र. में 224.08 करोड राशि का वन क्लिक के माध्यम से उत्तराधिकारियों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मिन्टो हॉल, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में जिले की समस्त जनपदों में तथा नगरीय निकायों में आयोजित किया गया। जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद शाजापुर द्वारा यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से अम्बेडकर भवन, नगर पालिका परिसर शाजापुर में अयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, हरिओम गोठी, श्री रमेश पाटीदार, श्री दिलीपसिंह राजपूत, श्री नवीन राठौर, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री आशीष नागर, जनपद सीईओ श्री बाबूलाल पंवार, नगरपालिका सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री भीमावद एवं अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भीमावद ने उपस्थित हिताधिकारी एवं जनसमुदाय से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया तथा कहा कि सरकार गरीबों के साथ है। श्रम पदाधिकारी श्री आरसी रजक ने बताया कि शाजापुर जिले में 194 हितग्राहियों के बैंक खाते में 4 करोड़ 44 लाख रूपये का हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत, शाजापुर के 68 हिताधिकारी तथा नगर पालिका, शाजापुर के 03 हिताधिकारी परिवार सहित उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 08 हिताधिकारियों को प्रकरण स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत शाजापुर के 68 प्रकरणों में 1 करोड 58 लाख रूपये तथा नगर पालिका शाजापुर के 03 प्रकरणों में 8 लाख रूपये की राशि उत्तराधिकारियों के बैंक खातों में भोपाल के कार्यक्रम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में श्री डी. एल. सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
(40 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|