जिले में नये सिरे से होगी किसान मित्र की चयन प्रक्रिया
|
26 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
|
कटनी | 19-जनवरी-2021
|
आत्मा योजना अन्तर्गत जिले में पूर्व कृषक बंधुओं की चयन प्रक्रिया को निरस्त करते हुये नये सिरे दो आबाद ग्रामों के बीच एक किसान मित्र का चयन किया जायेगा। किसान मित्र के चयन की योग्यता रखने वाले कृषक अपना आवेदन 26 जनवरी 2021 के पूर्व संबंधित क्षेत्र के बीटीएम या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सम्पूर्ण रुप से भरकर जमा करा सकते हैं। किसान मित्र के चयन के लिये प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक, जिसकी उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक हो, हाईस्कूल पास, संबंधित दो ग्रामों में से एक का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक के पास स्वयं की भूमि हो तथा किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय एवं किसी भी अन्य लाभ के पद पर नहीं होना चाहिये। कृषक पर किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना चाहिये। इस चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिये अपने निकटतम कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकार, बीटीएम या एटीएम से संपर्क कर सकते हैं।
(43 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|