
जबेरा-जनपद पंचायत सभागार में संबल योजना के अंतर्गत मंगलवार को 165 हितग्राहियों को शासन द्वारा अनुग्रह सहायता राशि का वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीबीटी माध्यम से किया। जिसमें जनपद पंचायत जबेरा में 13 दुर्घटना मृत्यु एवं 152 हितग्राही सामान्य मृत्यु के प्रकरण सहित वितरण किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शीतल राय, सतपाल सिंह, रविशंकर बाजपेई, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जनपद सदस्य सचिन मोदी, सुभाष अग्रवाल, कल्लू अहिरवार, संजय जैन, राजेंद्र जैन, नारायण शर्मा, मयंक जैन, सहारा ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दस सम्बल हितग्राही में आरती पति राघवेंद्र बिजोरा, सिया बाई पति रमेश लाल सिमरी जालम सिंह, राजकुमार पिता कालू सिंह सिंगरामपुर, बबीता रानी पति नारायण सिंह डेरा विजय सागर, अन्य हितग्राहियों को चार लाख की दुर्घटना सहायता एवं मिट्ठू लाल कुआं मानगढ़, प्रभु अहिरवार भाट खमरिया, दसोदा बाई पति स्वर्गीय बबलू सिंह लोधी को 2,00,000 की सामान्य मृत्यु पर अनुग्रह राशि का वितरण मुख्यमंत्री जी द्वारा डीवीडी के माध्यम से किया गया। सहायता पाकर हितग्राहियों के परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, श्रम निरीक्षक पूजा अवस्थी, सहित कर्मचारी बड़ी संख्या में हितग्राही एव लोग उपस्थित रहे।
ग्राम चौपरा निवासी दसोदा बाई का कहना है कि मेरे पति स्व. बबलु सिंह लोधी संबल योजना के तहत पात्र हितग्राही थे, उनकी कुछ दिन पूर्व लकवा से ग्रसित हो जाने से सामान्य मृत्यु हो गई थी। मेरे परिवार में एक बेटा और एक बेटी है उनकी कमी को पूरा तो नही किया जा सकता, परन्तु जो मुख्यमंत्री जी द्वारा संबल अनुग्रह राशि 2 लाख रुपये दी है वह बेटी और बेटा के लिए उपयोगी है। मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यबाद देती हूं।
इसी प्रकार ग्राम भाटखमरिया प्रभु अहिरवार पिता सुंदर अहिरवार ने कहा कि मेरी पत्नी राज प्यारी का 9 माह पूर्व हमसे दूर हो गई थी । शासन द्वारा उन्हें संबल योजना के तहत 2 लाख रुपये की राशि दी गई है, जो हमें हमारे परिवार में बेटा-बेटी की शिक्षा और बेटी की विवाह में काम आएगी, मुझे बहुत खुशी है। हम मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है।