नौकरी मिलने से उदित की आत्मनिर्भर बनने की राह हुई आसान (खुशियों की दास्तां)
|
रोजगार मेलों के आयोजन को बताया सराहनीय पहल
|
रायसेन | 21-जनवरी-2021
|
 प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक रोजगारमूलक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके साथ ही जिलों में रोजगार मेले आयोजित कर नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों में युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन मिलने के साथ ही नौकरी भी मिल रही है। जिले के गैरतगंज निवासी श्री उदित शर्मा भी गैरतगंज में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में नौकरी पाकर बेहद खुश है। उदित का नवकिसान बायोप्लोटेक लिमिटेड द्वारा नौकरी के लिए चयन किया गया है तथा उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिल गया है। श्री उदित शर्मा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जो पहल की है वह अत्यंत सराहनीय है। रोजगार मेले में अनेक कम्पनियां शामिल होती है जिससे युवाओं को एक ही जगह रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हो जाते हैं और नौकरी भी आसानी से मिल जाती है। उदित शर्मा ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश में थे, इसी बीच उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से गैरतगंज में रोजगार मेला आयोजन की जानकारी मिली। उन्होंने रोजगार मेले में जाकर अपना पंजीयन कराया, जहां अनेक कम्पनियां रोजगार देने के लिए आयी हुई थीं। उदित शर्मा ने कम्पनी के समक्ष अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए। दस्तावेजों और योग्यता का परीक्षण करने के बाद नवकिसान बायोप्लोटेक लिमिटेड द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर उनका चयन किया गया है।
(45 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|