आंगनवाडी केन्द्र रानीकुठार 01 में बाल भोज व अन्नप्रसान का आयोजन
|
-
|
बालाघाट | 21-जनवरी-2021
|
 महिला एवं बाल विकास परियोजना लालबर्रा के अंतर्गत सेक्टर पांढ़रवानी के आंगनवाडी केन्द्र रानीकुठार-01 में परियोजना अधिकारी, श्रीमती सविता नामदेव, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती माधुरी जैन की उपस्थिति में आंगनवाडी कार्यकर्त्ता मथुरा उइके व सहायिका श्रीमती हिरकन वाड़िवा द्वारा 6 माह पूर्ण कर चुके (देवांश गौतम, प्रीत गौतम) बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रसन्न किया गया और उन्हें कटोरी, चम्मच उपहार में दी गई। माताओं को समझाईश दी गई कि अब से बच्चों को अर्धठोस आहार खिलाना शुरु करें। एक दिन में लगभग एक कटोरी या 100 ग्राम आहार खिलायें इस आहार में तेल एवं घी की मात्रा अवश्य होनी चाहियें। भोजन हमेशा ताजा पक्का व घर का बना हुआ ही खिलावें, स्वच्छता का ध्यान रखा जावें। पोषण मटके के आयोजन में ग्रामवासियों द्वारा दान दी गई खाद्य सामग्री जिसें स्थानीय उपलब्ध अनाज, फल, व सब्जियों को पकाकर प्रत्येक मंगलवार को बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र में बुलाकर परोसा गया हाथ धुलाई के चरण बताये गये। पोषण विविधता हेतु पोषण मटके की अवधारणा की गई हैं जिसमें ग्रामवासियों का सहयोग जरुरी हैं। इस आयोजन में ग्राम के अन्य केन्द्र की कार्यकर्तायें श्रीमती लता सेन, ममता वाडिवा व सहायिका तरासन ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मंजूलता एडें, छाया एडें, रामकला उइके, उषा पांडे, खिलेश्वरी, शारदा गौतम, रीता ठाकरे, रेखा उइके, व अन्य महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।
(34 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|