जिले के 4 ग्रामों में ऑनलाईन विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर संपन्न
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 22-जनवरी-2021
|
जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.पी.शर्मा के मार्गदर्शन में गत दिवस जिले के ग्राम गांगीवाड़ा, उमरिया ईसरा, जमुनिया और गुरैया ऑनलाईन विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर संपन्न हुआ। विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार गोयल ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रत्येक नागरिक को समान रूप से न्याय दिलाने के लिये विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है जिसमें समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सलाह के साथ ही राजस्व न्यायालय, सिविल न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय में प्रकरण दायर करने और किसी अन्य के द्वारा दर्ज प्रकरण में बचाव करने के लिए निःशुल्क वकील की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पारिवारिक विवादों में भी सलाह और समझौते के आधार पर आपसी विवादों का निराकरण कराया जाता हैं। उन्होंने नालसा द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक, आदिवासी का हित संरक्षण, आपदा पीड़ितों एवं श्रमिकों को विधिक सेवायें योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया ने नालसा और सालसा द्वारा संचालित योजनाओं, म.प्र.अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, मध्यस्थता योजना और जनोपयोगी लोक अदालत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामीणों से उनकी विधिक समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक विधिक सुझाव दिये गये।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|