15 मार्च को उपभोक्ता जागरूकता पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे
|
-
|
सिंगरौली | 22-जनवरी-2021
|
उपभोक्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 15 मार्च को उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। उपभोक्ता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों व व्यक्तियों को राज्य व संभाग स्तर पर पुरूस्कार प्रदान किए जाते है। उपभोक्ता जागरूकता विषय पर आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया जाता है। उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति व संगठन पुरूस्कार के लिए 31 जनवरी तक कार्यालय कलेक्टर की खाद्य शाखा में आवेदन जमा करा सकते है। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति व संगठनों को राज्य स्तरीय प्रथम पुरूस्कार के रूप में 1,11,000 , द्वितीय पुरूस्कार 51,000 व तृतीय पुरूस्कार 25,000 का दिया जायेगा। यह पुरूस्कार वर्ष 2020 के दौरान किए गए सराहनीय कार्यो के लिए दिये जायेंगे। संभाग स्तरीय पुरूस्कारों में प्रथम पुरूस्कार के रूप में 21,000, द्वितीय पुरूस्कार 11,000 व तृतीय पुरूस्कार 5,000 का दिया जायेगा। उपभोक्ता जागरूकता के लिए दिए जाने वाले राज्य स्तरीय निबंध पुरूस्कारों में प्रथम पुरूस्कार 6 हजार रूपये का, द्वितीय पुरूस्कार 4 हजार रूपये का व तृतीय पुरूस्कार 2 हजार रूपये का दिया जायेगा।
(37 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|