बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले दुर्व्यवहार एवं अपराध का तत्काल विरोध से ही नारी सम्मान संभव
|
-
|
सिंगरौली | 22-जनवरी-2021
|
आज शासकीय अग्रणी महाविद्यालय मैदान में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के महत्वाकांक्षी “सम्मान अभियान” अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन मे किया गया। कार्यशाला में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को नारी सम्मान सुनिश्चित करने के लिए बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में तत्काल विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला मे डीएसपी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रियंका पांडे के द्वारा नव प्रवेशित छात्र - छात्राओं को साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।श्रीमती पांडे ने कहा कि आजकल कोविड-19 के कारण सभी क्लासेस ऑनलाइन होने की वजह से सभी छात्र छात्राओं महिलाओं के हाथ में मोबाइल आ गया है और इसके माध्यम से होने वाले अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है। सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली अनजान लोगों की मित्रता बालिआको एवं महिलाओ का जीवन संकट में डाल रही हैं उन्होने कहा कि सोसल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती कर, उन पर भरोसा कर कभी भी अपनी व्यक्तिगत फोटो या निजी जानकारी ना दे। इससे बड़ी संख्या मे ब्लैकमेलिंग, आर्थिक धोखाधडी, एवं आत्महत्या जैसी घटनाए हो रही हैं। बिना किसी प्रयोजन के मिलने वाले उपहार, मोबाइल रिचार्ज या झूठी प्रशंसा से बालिकाए किसी के बहकावे मे ना आये अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस को दें। बाल सरक्षण अधिकारी श्री नीरज शर्मा द्वारा बालिकाओ एवं महिलाओ के सम्मान, सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का विरोध करने, सूनसान या असुरक्षित स्थानो पर अपने लिए लाईव लोकेशन शेयर करने एवं तत्काल सहायता हेतु डायल 100 तथा एमपी ईकोप एप का उपयोग करने के लिए बताया। श्री शर्मा ने बाल अपराधो की रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 तथा महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए 1090 नंम्बर के उपयोग की सलाह दी। श्री शर्मा ने कालेज के छात्र-छात्राओ को प्रेरित करते हुए कहा कि बालिकाओ एवं महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराधो का एक महत्व्पूर्ण कारण उनका आर्थिक रूप से पुरुषों पर निर्भर होना भी रहा है, अतः जरुरत इस बात कि है कि पढ लिख कर सक्षम एवं जागरुक बने तथा अपराधो के विरुद्ध आवाज उठा सकें।इस सम्मान जागरुकता कार्यक्रम मे प्रो.डा.एम.यू.सिद्दीकी, वन स्टाप सेण्टर प्रभारी सुश्री बिंदु उईके, सहित कालेज स्टाफ,महिला प्रकोष्ठ के कर्मचारी सम्मिलित रहे।
(37 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|