आवेदन पत्र आमंत्रित
|
-
|
झाबुआ | 23-जनवरी-2021
|
पंचायतराज संचालनालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार पैसा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्रामसभा मोबिलाईजर का चयन 1 वर्ष के लिये पूर्णतः अस्थाई रूप से मासिक पारिश्रमिक, मानदेय, प्रोत्साहन राशि रूपये 2500 पर किया जाना हैं। इस के लिए निर्धारित विस्तृत निर्देश, योग्यता, अर्हता, आवेदन पत्र प्रारूप आदि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखे जा सकते हैं। आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 25 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में स्थानीय ग्राम पंचायत में जमा करा सकते हैं।
(43 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|