रोजगार मेले में नौकरी पाकर अर्पित की तमन्ना हुई पूरी "खुशियों की दास्तां"
|
-
|
नरसिंहपुर | 23-जनवरी-2021
|
 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अनेक रोजगारमूलक योजनाएं भी संचालित की जा रही है, जिससे पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा रोजगार मूलक योजनाओं में ऋण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। जिले के बरांझ के श्री अर्पित जयपाल बसोर भी उन नौजवानों में शामिल हैं, जिनका आत्मनिर्भर बनने का सपना रोजगार मेले में पूरा हुआ। नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 15 कंपनियां मौके पर चयन करने के लिये आयीं थी। जिसमें से रिम्स ग्रुप नागपुर- इंडस्ट्रियल ऑपरेशन्स एंड मैंटेनेंस कम्पनी ने श्री अर्पित का चयन असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद पर किया। नौकरी का यह जॉब ऑफर पाकर अर्पित बेहद खुश हुये। वे बताते हैं कि लगातार रोजगार की तलाश में थे। इसी बीच उन्हें रोजगार मेले की जानकारी मिली। उन्होंने रोजगार मेले में आकर अपना पंजीयन कराया, जहां अनेक कम्पनियां रोजगार देने के लिए आयी हुई थीं। अर्पित ने कम्पनी के समक्ष अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए। दस्तावेजों और योग्यता का परीक्षण करने के बाद रिम्स ग्रुप द्वारा असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद पर मेरा चयन किया गया। मुझे रोजगार मेले में जॉब ऑफर लेटर मिल गया। इससे मैं बहुत खुश हूं। अर्पित ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।
(36 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|