सुभाष चन्द्र बोस जी की 124 वीं जयंती
|
मैं तुम्हें आजादी दूंगा के उद्घोषक को किया सेल्यूट
|
बड़वानी | 23-जनवरी-2021
|
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 124 वीं जयंती के अवसर पर आज प्राचार्य डॉ. जे. के. गुप्ता के मार्गदर्षन में नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर युवाओं ने परिचर्चा की। संयोजन प्रीति गुलवानिया ने किया। सर्वप्रथम मधुबन कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट की प्राचार्य डॉ. ज्योति जोषी उपाध्यान और छात्रा पूजा डोडवे तथा कोमल सोनगड़े ने नेताजी के चित्र का पूजन अर्चन किया और पुष्पांजलि अर्पित की। उन्हें सेल्यूट करके उनके प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति की। राहुल मालवीया और डॉ. मधुसूदन चौबे ने उनके 23 जनवरी, 1897 से 18 अगस्त, 1945 तक के अड़तालीस वर्ष और लगभग सात माह के ज्ञात जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। प्रतियोगी परीक्षाओं में नेताजी पर पूछे जाने वाले प्रष्नों की जानकारी भी दी तथा कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुुम्हें आजादी दूंगा का नारा नेताजी ने दिया था, जो बहुत अर्थपूर्ण था और जिसका युवापीढ़ी पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ा था। उपस्थित विद्यार्थियों ने सुभाष चन्द्र बोस के प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष किया। संचालन जितेंद्र चौहान ने किया। आभार वर्षा मालवीया ने व्यक्त किया। सहयोग राहुल भंडोले, राहुल सेन ने दिया।
(33 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|