बुढार के ग्राम पंचायत बकहो में सड़क के किनारे अतिक्रमण हटवाने की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
|
-
|
शहडोल | 24-जनवरी-2021
|
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने आज शासकीय भूमि पर अतिक्रमको द्वारा बुढार के ग्राम पंचायत बकहो में राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़क के किनारे लगभग 50 अतिक्रमणकारियो द्वारा दुकाने बनाकर संचालित की जा रही थी जिनमें जनरल स्टोर, पान पैलेस, हेयर काटिंग, पोल्ट्री फर्म, एयर कांण्डीसनर, गैस बिल्डिंग, गरमेंश, बाईक रिपेयरिंग, फल एवं ट्रेलरिंग सहित अनेक दुकाने संचालित की जा रही थी। जिन्हे आज जेसीबी मशीन से हटवाकर अतिक्रमणमुक्त की कार्यवाही की गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीओपी पुलिस श्री भरत दुबे, तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी, नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुढार एवं धनपुरी सहित काफी संख्या में पुलिस, राजस्व एवं नगरपालिका का अमला उपस्थित था।
(35 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|