सेफ सिटी अभियान के तहत महिला सुरक्षा पर समाज के सभी वर्गों से कलेक्टर करेंगे सीधे संवाद
|
पहले दिन आज छात्राओं और उनके अभिभावकों से लिये सुझाव
|
जबलपुर | 24-जनवरी-2021
|
महिला सम्मान और सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस से जबलपुर में एक नई पहल शुरू की है । इस अभिनव पहल के तहत श्री शर्मा समाज के विभिन्न वर्गों एवं आयु समूह के लोगों से सीधे संवाद करेंगे तथा महिला एवं बेटियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये उनसे सुझाव प्राप्त करेंगे । सेफ सिटी अभियान के तहत संवाद की शुरुआत कलेक्टर श्री शर्मा ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने कलेक्ट्रेट पहुँची छात्राओं और उनके अभिभावकों से चर्चा तथा सुझाव प्राप्त कर की। संवाद के इस कार्यक्रम में छात्रा कुमुद त्रिपाठी ने आधारताल क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग पर खड़े रहने वाले ऑटो रिक्शा से आवागमन में होने वाली असुविधा का उल्लेख किया। इसी तरह एक छात्रा ने महिला सुरक्षा के विषय को लेकर स्कूलों में अलग से एक पीरियड शुरू करने का सुझाव दिया ताकि शुरूआत से ही बच्चों को महिला सम्मान और सम्मान के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके। एक अन्य छात्रा ने आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर द्वारा शुरू किये गये केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर को अच्छी पहल बताया। इस छात्रा ने कहा कि केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर सभी छात्राओं के पास होना चाहिए। कलेक्टर ने संवाद के इस कार्यक्रम में छात्राओं और उनके अभिभावकों से प्राप्त सुझावों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सेफ सिटी अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने समाज के सभी वर्गों से संवाद का यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। वे खुद सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, शिक्षकों, बुजुर्गों, युवाओं एवं प्रतिनिधिजनों से रू-ब-रू होकर सुझाव प्राप्त करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि संवाद के इस कार्यक्रम से ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने में भी मदद मिलेगी जहां बच्चियों अथवा महिलाओं को ज्यादा खतरा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में महिला सम्मान के प्रति जागरूकता पैदा करने के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। श्री शर्मा ने समाज के सभी वर्गों से संवाद के कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया है। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने जबलपुर की स्थिति को काफी बेहतर बताया। छात्राओं ने कहा कि संस्कारधानी के नागरिक महिलाओं के सम्मान को लेकर जागरूक हैं। जरूरत इस वातावरण को और अच्छा बनाने तथा इसमें सभी को सहभागी बनाने में है। संवाद के कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में की गई इस अनूठी पहल की सराहना की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी एमएस मेहरा भी मौजूद थे।
(35 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|