ऊर्जा संरक्षण व बचत के लिये जिले में 3 हजार 629 एल.ई.डी. बल्ब, एक हजार 719 एल.ई.डी. ट्यूबलाईट और एक हजार 576 ऊर्जा दक्ष पंखों का वितरण
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 24-जनवरी-2021
|
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन ऊर्जा ब्यूरो द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में ऊर्जा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता एवं प्रबंधन पर प्रदर्शन योजना स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में इस योजना के अंतर्गत जिले के ऊर्जा दक्ष ग्रामों, सामुदायिक भवनों, हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों और जिला चिकित्सालय में नाम मात्र के शुल्क पर 3 हजार 629 एल.ई.डी. बल्ब, एक हजार 719 एल.ई.डी. ट्यूबलाईट तथा एक हजार 576 ऊर्जा दक्ष पंखों का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में ऊर्जा संरक्षण के साथ ही ऊर्जा बचत को बढ़ावा देना है।
म.प्र.ऊर्जा विकास निगम लि. के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गेहूखेड़कर ने बताया कि निगम द्वारा जिले के दो ऊर्जा दक्ष ग्रामों जनपद पंचायत पांढुर्णा के ग्राम चिमनखापा और जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम केकड़ा में ग्रामीणों में ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम और ग्राम के सामुदायिक भवनों के लिये एक हजार 492 एल.ई.डी. बल्ब, 374 एल.ई.डी. ट्यूबलाईट और 10 ऊर्जा दक्ष पंखों का वितरण किया गया है। इसी प्रकार स्कूली छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा कुशल उपकरणों के उपयोग से बड़े पैमाने पर ऊर्जा बचत के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से जिले की 51 शासकीय उच्च और उच्चतर शालाओं में ऊर्जा क्लब का गठन कर एक हजार 561 एल.ई.डी. बल्ब, एक हजार 345 एल.ई.डी. ट्यूबलाईट और एक हजार 176 ऊर्जा दक्ष पंखों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में भी 576 एल.ई.डी. बल्ब और 390 ऊर्जा दक्ष पंखों का वितरण किया गया है।
(36 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|