जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति("दिशा") की बैठक 28 जनवरी 21 आयोजित होगी
|
-
|
सीहोर | 24-जनवरी-2021
|
कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में 28 जनवरी को दोपहर 01:00 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति("दिशा") की बैठक रमाकांत भार्गव सांसद एवं अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सर्वशिक्षा अभियान, सडक निर्माण कार्य जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एम.पी.आर.डी.सी.योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.), लोक निर्माण विभाग, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट-डे मील स्कीम से संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
(36 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|