मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की 501 आँगनवाड़ी केन्द्रों और 12 वन स्टॉप सेंटर्स का किया लोकार्पण
|
जिले की 4 आँगनवाड़ी केन्द्रों का भी हुआ लोकार्पण
|
टीकमगढ़ | 24-जनवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों के 501 नए आगँनवाड़ी केन्द्रों और 12 वन स्टॉप सेंटर्स का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसमें टीकमगढ़ जिले की 4 आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन भी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित पंख अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से नये आँगनवाड़ी केन्द्रों को लोकार्पित किया। इसमें टीकमगढ़ जिले के महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी केन्द्र नैनवारी, महाराजपुरा, गनेषगंज तथा ग्राम पंचायत सुंदरपुर की बुड़कीखेरा आंगनवाड़ी का लोकर्पण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शौर्या दल की दो बालिकाओं, वनस्टाप सेंटर की एक महिला और एक प्रशासक तथा दो लाड़ली लक्ष्मियों से लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद भी किया। वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान टीकमगढ़ जिले में स्थानीय उत्सव भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका टीकमगढ़ श्रीमती लक्ष्मी राकेष गिरि गोस्वामी, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेष त्रिपाठी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऋजुता चौहान, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।
(32 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|