पंख अभियान का शुभारंभ
|
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला संपन्न
|
सागर | 24-जनवरी-2021
|
महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र.शासन भोपाल द्वारा म.प्र.शासन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में “ राष्ट्रीय बालिका दिवस ’ के शुभ अवसर पर बेटी बचाओ - बेटी पनओ योजनांतर्गत पंख अभियान का शुभारंभ 24 जनवरी 2021 को मिंटो हॉल भोपाल से किया गया । समस्त 51 जिलों में जिलास्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के साथ समस्त विभागों के जिला अधिकारियों की सहभागिता के साथ उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेब लिंक के माध्यम से किया गया । इस तारतम्य में जिला - सागर में आज 24 जनवरी 2021 को महरानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या शाला, सागर में श्री गोविंदसिंह राजपूत राजस्व एवं परिवहन मंत्री म.प्र.शासन के विशिष्ट आतिथ्य एवं सागर कलेक्टर श्री दीपकसिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यशाला श्रीमति लता बानखेडे, डा. नीना गिडियन, डॉ.ज्योति चौहान, डॉ.वंदना गुप्ता, श्रीमति विनोद पंथी, सागर संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री बी.एल.प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरतसिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजबसिंह राजपूत एवं एमएलबी स्कूल के प्राचार्य श्री यशवंतसिंह राजपूत की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम जिला कलेक्टर श्री दीपकसिंह द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस, पख अभियान एवं सागर जिले में बेटियों से संबंधित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व सहायता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत कुल 9076 बालिकाओं का पंजीयन किया गया साथ ही कुल 9135 बालिकाओं को कक्षा छटवीं / नवी / ग्यारहवीं में प्रवेश पाने पर क्रमशः राशि 2000/4000/8000 रूपये के मान से छात्रवृत्ति प्रदाय की गई एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत कुल 14414 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जाकर प्रति महिला को पात्रता अनुसार राशि 5000 रूपये के मान से लाभान्वित किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 में कक्षा दसवीं / बारहवीं में जिले में प्रथम दस स्थान पर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रति बालिका राशि 5000 रूपये के मान से सम्मान राशि प्रदाय की गई । श्री गोविंदसिंह राजपूत राजस्व एवं परिवहन मंत्री म.प्र.शासन ने अपने उदबोधन में म.प्र . शासन द्वारा बेटियों के पक्ष में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी । साथ ही प्रदेश की सरकार को बेटियों के प्रति संवेदन शील बताया । उन्होंने सागर जिले की 15 ऐसी बालिकाओं जिन्होंने राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें प्रति बालिका राशि 5000 रूपये के मान से सम्मान राशि के साथ प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया । तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से बेव लिंक के माध्यम से भोपाल के मिंटोहाल से मान मुख्यमन्त्री जी द्वारा पंख अभियान के शुभारंभ का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी द्वारा प्रसारित किया गया ।
(35 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|