सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत कक्षाओं का संचालन शुरू
|
-
|
होशंगाबाद | 24-जनवरी-2021
|
राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत बालिकाओं/युवतियों को प्रतियोगी परीक्षा विशेषकर पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु कक्षाओं के संचालन का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्च. मा. विद्यालय के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय प्रताप सिह चौहान द्वारा सशक्त अभियान अंतर्गत संचालित कक्षाओं के बारे में एवं पॉक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।उप पुलिस अधीक्षक, महिला सेल द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने एवं तैयारी करने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किये गये। प्लाटून कमांडर, होमगार्ड श्रीमती अमृता दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस भर्ती हेतु प्रतिभागियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रशिक्षण जिला होमगार्ड द्वारा दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया द्वारा बताया गया कि कक्षाओं का संचालन नियमित रुप से शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के कक्ष क्र. LTE में की जाएगी । कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री ललित कुमार डेहरिया, सहायक संचालक श्रीमती अर्चना पचौरी, प्लाटून कमांडर होमगार्ड श्रीमती अमृता दीक्षित, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय प्रताप सिह चौहान, प्रभारी परियोजना अधिकारी (शहरी) म.बा.वि. श्री आशू एवं सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत प्रतिभागी बालिकाएं उपस्थित रहीं ।
(32 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|