राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में 4 नये आंगनबाड़ी भवन लोकार्पित
|
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण- विधायक श्री पटैल ने किया शुभारंभ
|
नरसिंहपुर | 24-जनवरी-2021
|
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 501 आंगनबाड़ी भवन और 12 वन स्टाप सेंटर्स का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इनमें जिले के 4 नये आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल हैं। जिले में नरसिंहपुर में अवंती बाई वार्ड एवं सुभाष वार्ड, ग्राम पंचायत इमलिया एवं डूडी पिपरिया में नये आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने अवंती बाई वार्ड नरसिंहपुर में नये भवन में आंगनबाड़ी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक श्री पटैल ने कहा कि आज का दिन महिलाओं का दिन है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। श्री पटैल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंदर महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वाले व्यक्तियों की मानसिक सोच में बदलाव लाना है, जिससे महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में अवंती बाई वार्ड के आंगनबाड़ी परिसर में विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को बालिका शिशु के नाम पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर श्री सुनील कोठारी, श्री राधेश्याम नेमा, श्रीमती संध्या कोठारी, श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्रीमती अर्चना नीरज दुबे, श्री मनीष कुमार ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सौनिध्य सराठे ने किया। कन्या पूजन विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने कार्यक्रम में कन्या पूजन किया। उन्होंने बालिकाओं को तिलक लगाकर फल वितरित किये और भेंट दी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पंख अभियान का शुभारंभ भोपाल के मिंटो हाल में किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 501 नये आंगनबाड़ी व 12 वन स्टॉप सेंटर्स का लोकार्पण किया। इनमें नरसिंहपुर जिले के 4 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और मातृवंदना योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण करने के साथ लाभांवित बालिकाओं से संवाद भी किया। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण नरसिंहपुर में अवंती बाई वार्ड के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र के परिसर में किया गया, जिसे जिले में लोगों ने देखा व सुना।
(42 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|