
मतदाता संकल्पित होकर अपने मताधिकार को समझें तथा अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस आशय के विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्रजातंत्र में मतदाता जागरूक होते है और अपने मताधिकार का उपयोग करते है। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें तथा अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करें। उन्होंने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भूमिका को श्रेष्ठ बताया। मतदाता प्रजातंत्र में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मतदान को सुगम बनाने के लिए सफलतम प्रयास किये गये है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश वाचन
कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिये गये संदेश का वाचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा किया गया।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थितजनों को भारत के नागरिकों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
नवीन मतदाताओं को वितरित हुए एपिक कार्ड
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा नवीन मतदाताओं को रंगीन मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया। कलेक्टर द्वारा यशवर्धन रजक,इस्ताक खांन,पल्लवी दुबे,अभिजीत चौहान,पवन कुमार,अभिजीत रघुवंशी,ज्योत्सना लोधी,दीपक मांझी,सूर्यप्रकाश शर्मा, शिवम शर्मा,वेदांत तिवारी तथा सन्नी रजक को निर्वाचन मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा अपर कलेक्टर को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया पुरूस्कृत
11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में उल्लेखनीय कार्य करने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अनुज रोहतगी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। यह प्रशस्ति पत्र कलेक्टर श्री अभय वर्मा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अनुज रोहतगी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,अतिरिक्तमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह, समस्त एसडीएम सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं नवीन मतदाता उपस्थित थे।