
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात संयुक्त परेड का निरीक्षण कर आकाश में गुब्बारे छोड़े गये। परेड निरीक्षण में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास
कुमार शाहवाल, एवं परेड कमाण्डर सूबेदार शरद श्रीवास्तव ने साथ दिया।
इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, कलेक्टर की धर्मपत्नी रूचि श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी एकता अरोरा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, एसडीओपी पुलिस के के पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, रानी शुक्ला सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे।