
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 16 जनवरी 2021 के ब्योहारी में दिए गए निर्देश के परिपालन में आज देवलोंद रेस्ट हाउस में विधायक ब्योहारी श्री शरद कोल की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने बाणसागर डूब क्षेत्र में विस्थापित ग्रामों के व्यक्तियों की समस्याओं के निदान एवं समस्याओं को चिन्हित करने के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। आयोजित शिविर में बाणसागर से लगे हुए लगभग 70 ग्रामों के विस्थापितों ने अपनी समस्याओं के आवेदन आज शिविर में प्रस्तुत किए। आयोजित शिविर में लगभग 358 आवेदन प्राप्त हुए।
आयोजित शिविर में विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाणसागर डूब क्षेत्र विस्थापित ग्रामों के व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 16 जनवरी 2021 को ब्योहारी में आयोजित कार्यक्रम स्थल में इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त शिविर का आयोजन कलेक्टर डॉ० सतेंद्र सिंह, जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं को चिन्हित करने के लिए जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। साथ ही अपर आयुक्त रीवा संभाग एवं प्रशासक देवलौंद बांध श्री तरुण भटनागर, भू अर्जन अधिकारी रीवा श्री के.पी. पांडेय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन बाणसागर पक्का बांध क्रमांक-3 श्री आर.पी.एस. कंवर भी समस्याओं को चिन्हित एवं उसके निराकरण समय सीमा में करने हेतु उपस्थित हैं।
विधायक ब्योहारी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आवेदनों का पंजीकरण कराया जाएगा तथा डूब क्षेत्र में विस्थापित ग्रामों के व्यक्तियों के समस्या निदान के लिए कार्यवाही ग्राम एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सतत जारी रहेगी। जब तक समस्या ग्रस्त आवेदकों का समस्याओं का समाधान न कर दिया जाए।
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा कि सभी के आवेदन पंजीकृत कर संकलित कर लिए गए हैं, तत्पश्चात इन आवेदनों को जिला पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन समयावधि में निराकरण करने हेतु प्रेषित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि निराकरण शिविर के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर भू अर्जन एवं बाणसागर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वय तथा सहयोग से शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा चिन्हित समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि बाणसागर डूब क्षेत्र में विस्थापित लगभग 70 ग्राम शामिल है, इन ग्रामों के समस्याओं के निदान भू-अर्जन, राजस्व तथा बाणसागर परियोजना के समन्वय एवं सहयोग से व्याप्त शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जाएगा। अपर आयुक्त रीवा संभाग एवं प्रशासक देवलौंद श्री तरुण भटनागर ने समस्या निराकरण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बाणसागर डूब क्षेत्र प्रभावित सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनकी जांच कर उनका समयावधि में निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री पी.के. पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस.सागर, सहकारी बैंक प्रबंधक श्री बाई.के. सिंह, सर्वशिक्षा समन्वयक शहडोल डॉ. मदन त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सुश्री वर्षा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भविष्य भास्कर, एसएलआर श्री प्रदीप मोगरे सहित बाणसागर परियोजना ब्योहारी अनुभाग अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं से रूबरू कराने जनमानस उपस्थित था।