
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिस कार्य में जो समय सीमा दी गई है। उसमें पूरे किए जाए। कामों में देरी बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि जो ठेकेदार समय पर कार्य पूरा न कर रहे हो। अथवा ढ़ीला ढ़ाला कर रहे हो उन्हे ट्रर्मिनेट करने की कार्यवाही करने के लिए नोटिस दे। कलेक्टर ने मोहनपुरा, कुण्डालिया, पार्वती परियोजना, सुठालिया परियोजना, जलसंसाधन, लोक निर्माण, पी.आई.यू., जलनिगम, आर.ई.एस., प्रधानमंत्री ग्राम सडक शामिल है।
कलेक्टर ने सर्वप्रथम मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि परियोजना की पुनरीक्षित लागत 3866.34 करोड रूपये है। इसकी भराव 616 मिलियन घनमीटर है। इससे 1,45,661 क्षेत्र में पाइप द्वारा पानी पहुचाया जाएगा। कलेक्टर ने नहर कार्य में तेजी लाने एवं आगामी फसल मंे लक्ष्य से अधिक क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कुण्डालिया वृहद परियोजना में 3448 करोड रूपये है। इससे 552 मिलियन घन मीटर जल भराव क्षमता है। इससे राजगढ़ जिले के 255 ग्रामों में 76051 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी तथा आगर मालवा के 164 गांवों में 63,548 हेक्टेयर में सिचाई होगी। कलेक्टर ने आगामी रबी सीजन तक लक्ष्य अनुरूप कार्य कर किसानों के खेतो में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए उन्होने कहा इस कार्य में विलम्ब बरदास्त नही किया जाएगा।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, पी.आई.यू., प्रधानमंत्री सड़क आदि के कार्यो की समीक्षा कर निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग में छोटी-छोटी सडको को बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है। उन्होने कहा कि कामों में तेजी लाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक के कार्यो को वह स्वयं फील्ड विमिट कर देखेगे। सिंचाई विभाग के तहत तीन तालाबों का निर्माण होना बताया गया। इसी प्रकार सुठालिया और पार्वती परियोजना की समीक्षा के दौरान भू-अर्जन कार्य में तेजी लाने और पार्वती परियोजना के ब्रिज का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।