30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस
|
शैक्षणिक संस्थाओं में होंगे कार्यक्रम
|
दतिया | 27-जनवरी-2021
|
युवाओं तथा समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदर्थोग् एवं द्रव्यों के सेवन की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं इनसे होने वाले दुष्पिरिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराकर नशा को छोड़ने के लिए प्रेरित किये जाने हेतु 30 जनवरी 2021 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस संबंध में जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों नगर निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि 30 जनवरी 2021 को मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में सेमीनार, वर्कशाप, टेली प्रदर्शन, वाद-विवाद निबंधन लेखन पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभायें आयोजित करें। जिससे समाज में नशा मुक्ति के पक्ष में वातावरण निर्मित किया जा सके। मद्य निषेध संकल्प दिवस पर संकल्प पत्र भी भरवाया जावेगा।
(32 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|