
कार्यालय म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविक मिशन एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐ जिला-बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में 16 सदस्यी मैत्री का प्रशिक्षण दिनांक 01 दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम गाजीपुर जिला-मंडला में आयोजित किया गया है।
म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में मैत्री की स्थापना की जाना हैं। एक माह के कृत्रिम गर्भाधान के सैद्धान्तिक प्रशिक्षण उपरांत इनके द्वारा आवंटित पंचायतों में विशेष नस्ल सुधार अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
चूंकि ग्रामीण स्तरों पर पशुपालन गरीब परिवारों हेतु आय का एक अतिरिक्त जरिया है अत: समन्वित खेती के साथ-साथ पशु नस्ल में सुधार कर ग्रामीण गरीबी को न्यून स्तर पर लाया जा सकता है। इसी तारतम्य में जिला प्रशासन बालाघाट एवं म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बालाघाट से चयनित मैत्री श्रीमती निशा डोंगरे, ग्राम सिरपुर एवं श्रीमती ज्योति नेवारे, ग्राम कटेरा विकासखण्ड-कटंगी एवं श्रीमती रजनी बरले, ग्राम छिंदलई, विकासखण्ड लालबर्रा से प्रशिक्षण हेतु भेजा गया हैं। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के समस्त मैत्रियों को प्रशिक्षित कर सके।
इस प्रशिक्षण में श्री ओमप्रकाश बेदुआ, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती रश्मि मेश्राम, जिला प्रबंधक कृषि सहित आजीविका मिशन के विकासखण्ड कटंगी एवं लालबर्रा अमले का विशेष सहयोग रहा है।