
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में संपन्न 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस विभाग के 30 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत द्वारा 4 वर्ष पुराने अंधे हत्याकांड एवं अपहरण जैसे 2 महत्वपूर्ण अलग-अलग अपराधों के अनसुलझे प्रकरणों का पर्दाफाश करने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परासिया श्री अनिल शुक्ला, पदीय दायित्व का निष्ठापूर्वक उत्साह के साथ निर्वहन करने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा श्री संतोष डेहरिया, जिले की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुदेश कुमार सिंह, थाना माहुलझिर में घटित अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करने और पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनीष राज सिंह भदौरिया, थाना तामिया में घटित अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करने एवं पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर निरीक्षक थाना प्रभारी परासिया श्री सुमेर सिंह जगेत, थाना अमरवाड़ा में घटित महिला संबंधी अपराध की त्वरित और उत्कृष्ट विवेचना कर आरोपी को मृत्युदंड की सजा कराने पर निरीक्षक थाना प्रभारी चौरई सुश्री शशि विश्वकर्मा, जिले के थाना व पुलिस कंट्रोल रूम के बीच आपसी समन्वय बनाते हुये सूचनाओं का पूर्ण सजगता व बुध्दिमत्ता के साथ प्रसारण करते हुये पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर निरीक्षक प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम श्री भुवन देखमुख, थाना लावाघोघरी में गठित अंधे हत्याकांड व लूट की घटना का पर्दाफाश करने और पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर निरीक्षक थाना प्रभारी लावाघोघरी श्री राकेश भारती, जिले के लंबित अपराधों के पर्यवेक्षण कार्य में सराहनीय सहयोग पर उप निरीक्षक पुलिस कार्यालय श्री मनहरन लाल राठौर, असूचना संकलन में उत्कृष्ट कार्य पर उप निरीक्षक जिला विशेष शाखा श्री भूपेन्द्र दीवान, पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर उप निरीक्षक जिला विशेष शाखा सुश्री एकता सोनी, उप निरीक्षक थाना कुंडीपुरा श्री आशीष भीमटे, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी सांवरी सुश्री कविता पटले और रक्षित केन्द्रों के कार्यो का उत्कृष्ट निर्वहन करने पर सहायक उप निरीक्षक रक्षित केन्द्र श्री रामपाल सिंह ठाकुर एवं उच्चतम दक्षता के साथ पदीय दायित्वों का निर्वहन करने पर सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी धनौरा श्री द्वारका प्रसाद पाल व प्रधान आरक्षक थाना कुंडीपुरा श्री ब्रजेश रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी के वाहन जप्त करने में सराहनीय कार्य करने पर उप निरीक्षक थाना प्रभारी चांद श्री दीपक डेहरिया, थाना तामिया व माहुलझिर में घटित अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करने व पदीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने पर उप निरीक्षक थाना प्रभारी तामिया सुश्री प्रीति मिश्रा, सी.सी.टी.व्ही.कैमरों की निगरानी, नियंत्रण व उत्तम रख-रखाव करने पर सहायक उप निरीक्षक (रेडियो) प्रभारी सी.सी.टी.व्ही. पुलिस कंट्रोल रूम श्री छतरसिंह भलावी, जिले में संचालित वायरलेस सेट व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन व रख-रखाव करने पर सहायक उप निरीक्षक (रेडियो) रेडियो शाखा श्री विनोद इंदुरकर, रेडियो टॉक कम्युनिकेशन कराने में सराहनीय कार्य करने पर प्रधान आरक्षक (रेडियो) श्री मनीष आत्मपूज्य, पारपत्र सत्यापन संबंधी कार्यो का समय पर निष्पादन व उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन पर प्रधान आरक्षक जिला विशेष शाखा श्री सुरेन्द्र बघेल, कानून व्यवस्था ड्यूटी में जिला पुलिस बल के साथ सराहनीय कार्य करने पर प्रधान आरक्षक एस.ए.एफ.आठवीं वाहनी श्री टीकमचंद जगनायक व आरक्षक एस.ए.एफ.आठवीं वाहनी श्री राजू बघेल, अज्ञात अपराधियों की पतासाजी में सराहनीय कार्य करने पर आरक्षक थाना देहात श्री शिवकरण पांडेय, अपराधों की विवेचना में तकनीकी सहयोग व सायबर क्राइम के अपराधों में पीड़ितों को राशि वापस दिलाने में सराहनीय भूमिका पर आरक्षक सायबर सेल श्री आदित्य रघुवंशी, पुलिस कंट्रोल रूम के वायरलेस सेट में प्राप्त सूचनाओं का उच्चतम दक्षता के साथ त्वरित प्रसारण करने पर महिला आरक्षक सुश्री राजनीता बघेल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोआरी में ट्रक व छोटा हाथी के आपस में टकराने की घटना का ईवेंट प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा में भर्ती कराकर जान बचाने पर पायलट 100 डायल एफ.आर.व्ही. थाना उमरेठ श्री राजू पवार, नागपुर भोपाल हाईवे पांढुर्णा के पास कार द्वारा 6 व्यक्तियों को टक्कर मारने की घटना का ईवेंट प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर गंभीर रूप से घायल 4 व्यक्तियों को शासकीय अस्पताल पांढुर्णा में भर्ती कराकर जान बचाने पर पायलट 100 डायल एफ.आर.व्ही. थाना पांढुर्णा श्री किशोर खोड़नकर एवं जिले में घटित गंभीर प्रकृति के अपराधों में घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने में सराहनीय कार्य करने पर वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री अजिता चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।