अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों हेतु ‘‘पर्यटन सह् उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम‘‘
|
-
|
इन्दौर | 27-जनवरी-2021
|
म.प्र. टूरिज्म बोर्ड, भोपाल के तत्वधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद, धार के सहयोग से अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों हेतु पर्यटन सह् उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों को उद्यमिता के विभिन्न कौशल संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ जिला पंचायत, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षणार्थियों कोरोजगार-स्वरोजगार स्थापना एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज करने हेतु वांछित सहयोग, सुझाव एवं मार्ग दर्शन प्रदान करना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के प्रमुख डॉ. मोहम्मद हनीफ मेवाती ने अवगत कराया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु माण्डव (माण्डू) के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा ब्लॉक कार्यालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत के पीछे, स्कूलरोड, BSNL टावर चौराहा नालछा, में 28 जनवरी तक आवेदन जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद, धार अथवा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के दूरभाष नं. 0755-2424015, 4260015, मो. न. 7697514407, 9826127710 पर संपर्क करें।
(38 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|