
श्री पी.एन. सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह पन्ना में श्री आमोद आर्य सचिव-जि.वि.से.प्रा. पन्ना के मुख्य आतिथ्य व डॉ. श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी संचालिका वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह की सहभागिता से उपस्थित वरिष्ठ नागरिको के मध्य विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
श्री आमोद आर्य सचिव-जि0वि0से0प्रा0 ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को परिवार की रीढ़ बताते हुए समाज में सर्वोच्च पायदान पर स्थित एवं नवीन पीढ़ी को एक नई दिशा प्रदानकर्ता संबोधित करते हुए समाज एवं परिवार के लिए अह्म बताया। श्री आर्य ने उपस्थितजनों को भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा 125, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिको के हितार्थ विभिन्न विधियों एवं नालसा व शासन द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रमुख प्रावधानों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
श्री आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित नवीन पीढ़ी को समझाइस देते हुए कहा कि ’कुछ पल बैठा करे बुजुर्गो के पास क्योंकि हर चीज गूगल पर नहीं मिलती’। आपने वरिष्ठ जनों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने साथ ही जीवन में उदारता व बड़प्पन जैसे गुणों की प्रधानता रखने व जीवन में निराश न होने व ऐसे आश्रय स्थलों में रहते हुए अपने आपको एकाकी न समझकर आश्रय में रह रहे अन्य साथियों से रिश्ते निभाते हुए शेष जीवन को विशेष बनाने हेतु समझाइस दी।
डॉ. श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी ने भारतीय परिवेश में परिवार व समाज की संरचना का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ नागरिको के आश्रय की आवश्यक, उपयुक्तता एवं पन्ना जिले में वरिष्ठ नागरिको के लिए आश्रय स्थल की स्थापना, उसमें होने वाली गतिविधियों, आश्रय स्थल में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों उनकी दिनचर्या, जीवनशैली के बारे में जानकारी प्रदान किया साथ ही आश्रय स्थल में होने वाली भावी रूपरेखा के बारे में भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिको ने नगरवासियों के आराध्य जगताधार ’जुगल किशोर जी’ की चरण वंदना करते हुए मनमोहक भजन प्रस्तुति दी।