
छतरपुर शहर के लिए स्वच्छता अभियान कई मायनों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है। कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका शीलेन्द्र सिंह की अगवाई में 18 से 25 जनवरी तक संचालित अविरल 168 घंटे तक चले इस अभियान मंे शहर के प्रमुख चारों मार्गों पर स्वच्छता कर्मवारों के साथ नगर की सेवाभावी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जिम्मेदारी एवं सहभागिता आगे आकर निभाई गई।
सहभागिता से संचालित स्वच्छता के इस अभियान से शहर के लोगों में नवीन स्वच्छता क्रांति का संचार हुआ है। आज नगरवासी स्वच्छता के संदर्भ में न सिर्फ सकारात्मक विचार रखने लगेे हैं अपितु स्वच्छता के संदर्भ में दैनिक व्यवहार में बरती जाने वाली सावधानियां भी बरतने लगे हैं।
स्वच्छता अभियान के समापन के अवसर पर यह बात जो किसी ने कल्पना नहीं की थी वह सामने आई। परम्परा है कि कार्यक्रम के आयोजनों में अतिथिगणों को सम्मान स्वरूप मंच पर बैठाया जाता है, लेकिन इस कार्यक्रम में स्थिति दूसरी रही। मंच पर स्वच्छता कर्मवीर, सफाईकर्मी को बैठाकर उनका पुष्प मालाओं से आत्मीय अभिनंदन किया गया।
जब लोग जुड़ते हैं तब अच्छे काम होते हैं
समाज के जागरूक लोग भी जिम्मेदारी निभाएं
कलेक्टर ने कहा कि अच्छा काम तभी होता है जब समाज के लोग मिल जुलकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के जागरूक लोग भी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आएं। आपमें क्षमता एवं ऊर्जा विद्यमान है जिसे सही दिशा देने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने में अभी छूटे हुए क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर को दिल से अपना माने और इसे अकेला नहीं छोड़ें अपितु जिस तरह से हम भारतीय हैं यह कहने में गोरांवित महशूस करते हैं उसी तरह से जिले, प्रदेश एवं देश को समृद्ध, ताकतबर एवं सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में भी मिल जुलकर कार्य करें।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार, विधायक राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री ललिता यादव, डीआईजी विवेक राज सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी सचिन शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मंच के सामने दीर्घा में बैठे। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के 50 से अधिक सफाईकर्मियों ने 3 अलग-अलग शिफ्ट में सफाई की। इस अभियान को शहर के जागरूक समाजसेवियों एवं व्यक्त्तिव ने भी श्रमदान करके मुकाम तक पहुंचाया।
कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में सहयोग एवं श्रमदान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया, इसके अलावा नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिभागी छात्र जिन्होंने स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लिया, उनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी तरह इस अनूठे अभियान में सक्रिय सहयोग देने वाले संगठन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।