जिले की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ कोविड- 19 का टीकाकरण
|
-
|
नरसिंहपुर | 27-जनवरी-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद ने बताया कि 25 जनवरी सोमवार से जिले एवं ब्लाक स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड- 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार को इन स्वास्थ्य संस्थाओं में 1022 अधिकारी/ कर्मचारियों को कोविड- 19 का वैक्सीन लगाया गया। नरसिंहपुर में 43, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 93, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में 84, खुरपा में 74, सांईखेड़ा में 96, गोटेगांव में 79, सालीचौका में 92, राजमार्ग में 73 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमान में 86, आमगांव में 79, धमना में 57, चीचली में 78, बोहानी में 88 स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों को टीका लगा। आज भी टीकाकरण के बाद टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। गुरूवार 28 जनवरी को भी इन स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
(31 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|