झंडा वंदन के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में बाल अधिकार
|
पैरालीगल वालेंटियर नियमावली पुस्तक का हुआ विमोचन
|
जबलपुर | 27-जनवरी-2021
|
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय में मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मोहम्मद रफीक के मुख्य आतिथ्य और न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सहित समस्त न्यायमूर्तिगण, जिला न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारीगण अन्य न्यायाधीश एवं बार के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर "विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, नालसा एवं राज्य प्राधिकरण के नियम, विनियम एवं अधिसूचना संग्रह" तथा "बाल अधिकार पैरालीगल वालेंटियर नियमावली पुस्तक का विमोचन किया गया। इसी अवसर पर देश की एकता एवं अखंडता को चित्रित करने वाली प्रस्तुति राज्य प्राधिकरण में इन्टर्नशिप कर रहे विधि छात्रों द्वारा एवं बालगृह के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, साथ ही मण्डला व डिण्डोरी जिले के आदिवासियों द्वारा गुदुम्ब नृत्य की प्रस्तुति ने इस अवसर की शोभा बढ़ा दी। इसके साथ ही आदिवासी कुटकी, कोदो एवं अन्य खाद्य सामग्री, वन क्षेत्रों से निकाले जाने वाले शुद्ध शहद, बांस के उत्पाद, चित्रकारी एवं ट्राइब्स ऑफ इंडिया को सम्मिलित करते हुए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसका प्रचार-प्रसार कर उन्हें बाजार में उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल जबलपुर द्वारा भी बंदियों द्वारा जेल में बनने वाले उत्पादों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। बालगृह जबलपुर के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयार की गई प्रस्तुति दी तोसारा प्रांगण तालियों से गूंज उठा! ये वे बालक हैं जो देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक हैं अर्थात समाज द्वारा उपेक्षित, शोषित और परित्यक्त बालक! अपनी सुकुमार अवस्था, कोमलता और संवेदनशीलता के कारण चाह कर भी अपनी समस्या या दुख को बांट नहीं पाते हैं। जो कि इनके विकास में बाधक होती है। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व के आयोजनों में सहभागिता से बच्चों का आत्मबल और उत्साह बढ़ेगा। समाज में इनकी भूमिका से नयी उर्जा और सकारात्मकता का संचार हो सकेगा। जिससे वे अपने आगामी जीवन में गरिमा के साथ समाज में पुर्नवासित हो सकेंगें।
(32 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|