दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने परीक्षण शिविर 1 फरवरी से
|
निर्धारित दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचे दिव्यांगजन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिये शिविर में रहेगा मेडिकल बोर्ड
|
कटनी | 28-जनवरी-2021
|
भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत कटनी जिले के दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर विकासखण्ड स्तर पर फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में विकासखण्डों में आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में शिविरों के आयोजन को लेकर प्रस्तावित तिथियों का निर्धारण करते हुये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इन शिविरों में उपस्थित होने वाले 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगताधारी दिव्यांगजनों के लिये मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचे
जिले में 1 फरवरी से 6 फरवरी तक आयोजित होने वाले शिविर में दिव्यांजनों को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिये कहा गया है। जिसमें जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही दो पासपोर्ट साईज फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अधिक तक 15000 रुपये प्रतिमाह या उससे कम आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी की छाया प्रति भी साथ में लेकर शिविर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। यहां आयोजित होंगे शिविर
दिव्यांगजनों को कृत्रिक अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये आयोजित किये जाने वाले परीक्षण शिविरों के लिये तिथियों का निर्धारण किया गया है। जिसके अनुसार 1 फरवरी को जनपद पंचायत कटनी तथा नगर निगम निकाय क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिये द्वारका भवन कटनी में शिविर आयोजित होगा। वहीं 2 फरवरी जनपद पंचायत रीठी क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिये जनपद पंचायत रीठी के मीटिंग हॉल में, 3 फरवरी को जनपद पंचायत बहोरीबंद क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिये मीटिंग हॉल जनपद पंचायत बहोरीबंद, 4 फरवरी को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़, नगर परिषद् कैमोर और विजयराघवगढ़ क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिये शिविर का आयोजन जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के मीटिंग हॉल में होगा। इसी प्रकार 5 फरवरी को जनपद पंचायत बड़वारा और नगर परिषद् बरही के लिये मीटिंग हॉल बड़वारा में तथा 6 फरवरी को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत मीटिंग हॉल जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में आयोजित होगा।
(33 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|