15 फरवरी से 20 मार्च तक चलाया जायेगा ‘दस्तक अभियान’
|
-
|
सिंगरौली | 28-जनवरी-2021
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी से 20 मार्च तक प्रदेश के अन्य जिलो के साथ-साथ जिला सिंगरौली मे भी दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरन्त उसका प्रबंधन करना ताकि बाल मृत्यु दर मे वांछित कमी लाई जा सके। दस्तक अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना, नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ‘ए’ अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना, एनएनसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) एवं एनआरसी (पोषण पुनर्वास केन्द्र) से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन, गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप सें टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना, आशा द्वारा प्रतिदिन नवजात शिशुओं की गृह भेंट की जायेगी।
(34 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|