पंजीयन एवं मुद्रक विभाग की बकायेदारो द्वारा राशि जमा ना करने पर होगा कुर्की वारेट जारी
|
-
|
सिंगरौली | 28-जनवरी-2021
|
 जिला पंजीयक सिंगरौली द्वारा बताया गया कि पंजीयक कार्यालय सिंगरौली के बड़े बकायेदारो की चल अचल संम्पत्ति मे कुर्की वारेट जारी कर दिये गये है तथा एक संप्ताह के अंदर बकाया राशि जमा नही करने पर नीलामी की कार्यवाही भू राजस्व संहिता अनुसार की जायेगी। उन्होने बताया कि कुर्क हेतु जिन भूमियो को आदेश जारी किया गया है उनमे से कई भूमि नगर के कचनी ,नौगड़ बिलौजी और मेढ़ौली आदि मे स्थित है तथा ब़ड़े बकायादारो मे राहुल अग्रवाल पिता भूपेश अग्रवाल निवासी मेढ़ौली, सुनीता सिंह पत्नी ललन सिंह निवासी विन्ध्यनगर रोड बैढ़न, इंतियाज अहमद नवजीवन विहार, नीरज कुमार साह कचनी बेलौहा टोला, खुशबु चतुर्वेदी हर्रई पूर्व, लल्लू प्रसाद साह भूईमाड़, सुशील कुमार यादव यूबीआई रोड बैढ़न, श्रीमती आशा गुप्ता माजन खुर्द, राम किसोर पाण्डेय तेलगवा, कौशल कुमार मिश्रा मोरवा, अमृत लाल वैश्य सिद्धिखुर्द, जावेद खान बैढ़न, ब्रम्हदीन नवजीवन विहार, प्रदीप कुमार हर्रई पूर्व, रामाधार सिद्धखुर्द, मनोज कुमार साहू जयनगर, बृजेन्द प्रसार साह जयनगर, पंकज साह जय नगर, बसंती देवी सिंगरौलिया बड़े बकायेदारो मे प्रमुख है।इन बकायेदारो को बार बार मागपत्र भेजने के बावजूद भी शासन की बकाया राशि जमा नही की जा रही है जिसके तहत नियमानुसार इनकी चल एवं अचल संम्पत्ति की कुर्क आदि की कार्यवाही प्रस्तावित है।
(31 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|