कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी आवेदक की समस्याएं
|
समक्ष बुलाकर अधिकरियों को दिए आवेदकों की समस्या के निराकरण करने के निर्देश
|
धार | 09-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में श्री सिंह ने आवेदकों की समस्याओ को सुना और संबंधित अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर आवेदकों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट विशाखा देशमुख साथ थे। जनसुनवाई में डेहरी सराय की अनिता राय ने आवेदन दिया कि उनके मकान के पास की की शासकीय भूमि पर विपक्षी द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने का बोलने पर विपक्षी द्वारा उनके साथ झगडा किया जाता है। उन्होने निवेदन किया कि अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार धार को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। तहसील सरदारपुर के रामचंद्र जगन्नाथ ने आवेदन देकर बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके खेत के पास पोल लगाए गए है, जो कि आधे अधुरे लगाए गए है। जिससे उन्हे व अन्य किसानों को फसलों की सिचांई करने में परेषानी होगी। उन्होने निवेदन किया की उनकी समस्या का निराकरण किया जाए। इस मामले में कलेक्टर श्री सिंह ने पीडब्ल्युडी विभाग को मामले की जॉच कर निराकरण करने के लिए कहा। एक अन्य मामले में ग्राम रिंगनोद के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि 20-25 दिन पहले उनके मोहल्लो में नाली की खुदाई की गई थी । जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई है। जिससे कोई बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। उन्होने गुहार लगाई की नाली को जल्द ठीक कराया जाए। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर को ग्रामीणो की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनसनुवाई में जमीन से अतिक्रमण हटाने, मुआवजा राशि दिलाने, जीपीएफ की राशि दिलवाने , बिजली बिल की राशि कम करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, संबल योजना का लाभ दिलवाने, पेंशन दिलवाने, बीपीएल राशन कार्ड दिलवाने आदि के संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
(16 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|