जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याएं और शिकायतों का समय सीमा में निरकारण करें:- श्रीमती सुरभि गुप्ता
|
-
|
अलिराजपुर | 09-फरवरी-2021
|
 प्रत्येक मंगलवार की तरह जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्ष्ता में किया गया। इस जनसुनवाई में समस्त विभागों प्रमुख व कर्मचारी उपस्थित थें। इस जनसुनवाई में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में आशिष पिता हिम्मसिंह ने आवेदन दिया कि उसके पिता हिम्मसिंह चंगोड हाई स्कुल देवली में शिक्षा कर्मी वर्ग 02 के पद पर पदस्थ थे जिनकी वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उनके स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। श्रीमती गुप्ता ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को इस शिकायत की जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में आवेदक करमसिंह पिता पातलिया रावत ग्राम ओझढ ने आवेदन दिया कि मई 2020 में उसके कच्चे मकान में अचानक आग लग गई थी जिससे गृहस्थी का सामान और अनाज जल गये थे लेकिन मुझे आज दिनांक तक शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान नही की गई मुझे आर्थिक सहायता दी जाए। श्रीमती गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस शिकायत की जॉच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में आवेदक अब्दुल अजीज पिता मजीद मंसुरी निवासी अलीराजपुर ने आवेदन दिया की उसका अलीराजपुर के एकता नगर में घर है उनके दोनो पुत्रों ने मारपीट व झगडा कर उनको व उनकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया है मुझे मेरा घर पर वापस कब्जा दिलाया जाए। श्रीमती गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर को इस शिकायत की जॉच कर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस प्रकार इस जनसुनवाई में मुआवजा, सीमांकन, भूमि पर कब्जा, आदि से संबंधित शिकायत आवेदन प्राप्त हुए। श्रीमती गुप्ता ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की जॉच कर समय सीमा में उचित निराकरण करें।
(28 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|