सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट श्री रमेश सिंह बिष्ट ने लगवाया कोविड का टीका "खुशियों की दास्तां"
|
-
|
नीमच | 10-फरवरी-2021
|
 जिले में कोविड टीकाकरण के तहत नीमच के महिला बस्तीगृह, में सीआईएसएफ श्री रमेश सिंह बिष्ट ने अपनी बारी आने पर कोविड का टीका लगवाया है। श्री रमेश सिंह बिष्ट ने बुधवार को कोविड का टीका लगवाया। श्री बिष्ट का कहना है, किटीका पूरी तरह से सुरक्षित है, मैनें कोविड का टीका लगवाया है, और मैं स्वस्थ हूं। मुझे टीके से कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वे सभी से अपील करते है कि कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। इसी तरह सीआईएसएफ गवर्मेंट ओपियम फैक्ट्री नीमच के इंस्पेक्टर श्री अशोक कुमार दुबे ने महिला बसती गृह नीमच में कोविड का टीका लगवाया है। श्री दुबे ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी टीका लगवाए और सुरक्षित रहे।
(22 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|