राजस्व अभियान के तहत 11 फरवरी को 14 ग्रामों में कैम्प लगेंगे
|
-
|
शाजापुर | 10-फरवरी-2021
|
जिले में 14 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियो को ग्रामों में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी आवेदनों-शिकायतों एवं अन्य कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। इस तारतम्य में 11 फरवरी 2021 को जिले के 14 ग्रामों में कैम्प लगाए जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर तहसील के ग्राम नारायणगांव, दातोली, बेसरापुर एवं मालीखेड़ी, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम भोपाखेड़ी एवं मोहना, गुलाना तहसील के ग्राम केवड़ाखेड़ी, शुजालपुर तहसील के ग्राम अजीजपुर, मायापुर एवं अमलाय, कालापीपल तहसील के ग्राम इमलीखेड़ा एवं खमलाय, अवन्तिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम सलकनखेड़ी तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम जरखीसकराई में कैम्प लगेगा।
इन कैम्पो के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों एवं राजस्व अधिकारियो को पाबंद किया गया है। कैम्प में राजस्व संबंधी समस्याए जैसे-सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकतानुसार भू-अधिकार पुस्तिका एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, श्मशान की भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले सहित अन्य शासकीय भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका-मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने की कार्यवाही करेंगे।
(15 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|