दिव्यांगजन सहायक उपकरण के लिये हेल्पलाईन नंबर 15100 पर करें कॉल
|
6 दिवसीय शिविरों में हुआ 1600 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन
|
कटनी | 11-फरवरी-2021
|
 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, श्यामाचरण उपाध्याय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रशासन कटनी के सहयोग से कटनी जिले की प्रत्येक तहसीलों में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु 6 फरवरी से 11 फरवरी तक 6 दिवसीय विशेष पंजीयन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कस्तवार तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने बताया कि उक्त शिविरों के माध्यम से लगभग 1600 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने के लिये चिन्हित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज जबलपुर में महावीर संस्थान जयपुर द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु स्थाई एवं निरंतर केन्द्र स्थापित किया गया है। जिले में आयोजित शिविरों में जिस दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन नहीं हो पाया है, वे सीधे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की हेल्प लाइन नं. 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के टेलीफोन नं. 07622-228819 से संपर्क कर रजिस्टेशन करा सकते हैं। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से पीएलव्ही रेखा अंजू तिवारी, बलराम दास गुप्ता, आशीष चौरसिया, मनीषा प्यासी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।
(21 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|