आजीविका ग्राम संगठन कार्यालय में वित्तीय साक्षरता शिविर
|
-
|
मण्डला | 11-फरवरी-2021
|
 मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड बिछिया के ग्राम भोंदा, ग्राम पंचायत लपटी में उजाला महिला आजीविका ग्राम संगठन के अंतर्गत आने वाले 6 स्वयं सहायता समूहों के 34 समूह सदस्यों को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भुआ बिछिया के शाखा प्रबंधक राय एवं विकासखण्ड प्रबंधक शाहीन परवीन खान एवं सलमा बेगम के द्वारा समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से समूह की महिलाओं को बचत खाता एवं सीसीएल खाता सुचारू ढंग से संचालित करने पर होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, समय पर ऋण वापसी, खाते को एनपीए न होने देना, केवायसी इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी।
(69 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|