सर्वधारण की जानकारी एवं आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिए आबकारी आयुक्त म.प्र. के आदेशानुसार यह सूचना प्रकाशित की जाती है कि देवास जिले की देशी/ विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के एकल समूह के संचालन शेष अवधि दिनांक 18 फरवरी 2021 से दिनांक 31.05.2021 तक की अवधि के लिये, पुनर्निष्पादन ई-टेण्डर (क्लोज बिड) के माध्यम से उक्त अवधि हेतु आरक्षित मूल्य निर्धारित किया जाकर कलेक्टर, देवास की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष, जिला देवास में किया जायेगा। शासन एवं आबकारी आयुक्त म.प्र. को यह अधिकार होगा कि उक्त अवधि अर्थात दिनांक 18.02.2021 से 31.05.2021 के लिए स्वीकृत आबकारी व्यवस्था में उक्त अवधि के दौरान यथा आवश्यक परिवर्तन किया जा सकेगा। देवास जिले की कुल 68 देशी मदिरा दुकानों एवं 27 विदेशी मदिरा दुकानों को समाहित करते हुए सम्पूर्ण जिले हेतु 01 एकल समूह का गठन किया गया है।
देवास जिले हेतु ई-टेण्डर (क्लोज बिड) के माध्यम से मदिरा समूहों का निष्पादन निम्न कार्यक्रम अनुसार किया जायेगा
ई-टेण्डर (क्लोज बिड) हेतु ऑन-लाईन टेण्डर
प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय दिनांक 13 फरवरी, 2021 को शाम 06.00 बजे से 17 फरवरी 2021 दोपहर 02.00 बजे तक। ई-टेण्डर (क्लोज बिड) हेतु ऑन-लाईन टेंडर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय दिनांक दिनांक 17 फरवरी, 2021 अपरान्ह 02.05 बजे से।
दिनांक 18.02.2021 से 31.05.2021 तक की अवधि के लिये निष्पादित किये जाने वाले मदिरा एकल समूह से संबंधित जानकारी उसका आरक्षित मूल्य, ई-टेण्डर (क्लोज बिड) के माध्यम से जमा की जाने वाली धरोहर राशि आदि की जानकारी निष्पादन की कार्यवाही से संबधित उपरोक्त जानकारी, नियमों, एकल समूह में सम्मिलित देशी/ विदेशी मदिरा दुकानों की वर्तमान वित्तीय वर्ष के नौ माह की खपत आदि की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय, देवास से उल्लेखित समयावधि में (अवकाश के दिन सहित) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी। मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में विज्ञप्ति वेबसाईट www.govtpressmp.nic.in एवं आबकारी विभागी वेबसाइड www.mpexcise.org से भी डाउन लोड की जा सकती है। ई-टेण्डर (क्लोज बिड) के माध्यम से निष्पादित होने एकल समूह के संबंध में आवश्यक जानकारी ई-टेण्डर (क्लोज विड) सुविधा प्रदाता NIC के पोर्टल (http://mptenders.gov.in) पर भी अपलोड/ घोषित की जायेगी। मदिरा एकल समूह के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर (क्लोज बिड) की कार्यवाही में जो व्यक्ति/ फर्म/ कम्पनी/ कन्सॉर्टियम (Consortium) भाग लेना चाहें, वे इस संबंध में उल्लेखित वर्णित प्रक्रिया, शर्तों एवं प्रतिबंधों के अन्तर्गत ई-टेण्डर द्वारा NIC के पोर्टल (http://mptenders.gov.in) पर ऑफर दे सकते है।
ई-टेण्डर (क्लोज बिड) की प्रकिया में दिनांक 18.02.2021 से 31.05.2021 तक की अवधि हेतु पुर्ननिष्पादित की जा रही मदिरा दुकानों के एकल समूह के निष्पादन के लिये टेण्डर ऑफर हेतु बेस प्राइस/ आधार मूल्य का बंधन नही होगा। इच्छुक व्यक्ति द्वारा मदिरा दुकानों का विवरण, संबंधित नियमों आदि की जानकारी जिला कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।