हस्तकला देखकर प्रसन्न हुई पर्यटन मंत्री
|
-
|
धार | 13-फरवरी-2021
|
 "खोजने में खो जाओ" थीम से शनिवार को मांडू फेस्टिवल शुरू हुआ. मांडव उत्सव में पहुंची प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जब यहां हस्तकला के कई नमूने देखें तो वह प्रसन्न हो गई हो उठी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे जिससे कलाकारों का सम्मान हो सके और उन्हें उनकी कलाकृतियों और उनके श्रम को पर्याप्त स्थान मिल सके. बता दें कि मांडव उत्सव में हस्त कला से संबंधित लकड़ी कपड़ा खाद्य पदार्थ आदि की विभिन्न प्रकार की हस्त कलाएं भी प्रदर्शित की जा रही है. इनमें बात प्रिंट और महेश्वरी को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. मंत्री के उद्बोधन से जिले के हस्तकला उद्योग से जुड़े कई स्व सहायता समूह लाभान्वित हो सकेंगे. मंत्री के साथ स्थानीय विधायक पाचीलाल मेढ़ा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ,राजीव यादव आदि मौजूद रहे.
(12 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|