कमिश्नर श्री कियावत की पंचायत भवनों के कायाकल्प की पहल रंग लायी
|
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी अम्बाडी पंचायत भवन में करेंगे रात्रि विश्राम, चौपाल में सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याए
|
भोपाल | 14-फरवरी-2021
|
कमिश्नर श्री कवींद्र कियावत की पंचायत भवनों के कायाकल्प की पहल अब रंग लाने लगी है,इन भवनों में अन्य सहूलियत के अलावा विश्राम भवन जैसे कक्ष भी तैयार हो रहे हैं । रायसेन जिले के अम्बाडी ग्राम में बने ऐसे ही एक पंचायत भवन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ श्री प्रभुराम चौधरी आज रविवार 14 फरवरी को रात्रि विश्राम के साथ ही ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे। श्री कियावत ने भोपाल सम्भाग के सभी जिलों में ग्राम पंचायत भवन का कायाकल्प कर सरकारी कामकाज के अलावा, लायब्रेरी,विश्राम कक्ष,खेल का क्षेत्र,शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए कक्ष आदि तैयार करवाये है । ये पहला अवसर है जब कोई मंत्री पंचायत भवन में रात्रि विश्राम करेंगे।इस बीच कलेक्टर रायसेन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी सॉची विकासखण्ड के ग्राम अम्बाड़ी में 14 फरवरी को रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ गॉव के विकास और समस्याओं के संबंध में चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ग्राम अम्बाड़ी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाल के दौरान संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
(20 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|