
कोरोना काल में तत्कालीन कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे ने तत्परता एवं कार्य कुशलता के साथ काम किया है और अच्छी तरह से जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाया है। यह बात जिला न्यायाधीश श्री ह्देश ने शनिवार को जिला अधिकारी संघ एवं राजस्व अधिकारी संघ नीमच द्वारा एक निजी होटल में नवागत कलेक्टर श्री अग्रवाल के स्वागत व तत्कालीन कलेक्टर श्री राजे के अभिन्नदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर नवागत कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, तत्कालीन कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राज, सीआरपीएफ के डीआईजी श्री आर.एस.रावत, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान एवं जिला अधिकारीगण, न्यायाधीशगण एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने श्री राजे के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए आशा व्यक्त की, कि नीमच की पूरी प्रशासनिक टीम का उन्हें भी भरपुर सहयोग पूर्ववत मिलता रहेगा।
तत्कालीन कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे ने कहा कि नीमच पूरी टीम ने कोरोनाकाल में दिनरात काफी काम किया है। कई रूके हुए प्रोजेक्ट पर काम हुआ है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय नीमच की पूरी टीम को देते हुए कहा कि विकास के जो आयाम स्थापित हुए है, उन्हें आगे लेकर यह टीम जायेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा, डीआईजी सीआरपीएफ श्री आर.एस.रावत, जिला पंचायत सीईओं श्री आशीष सांगवान, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एन.एस.कुशवाह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल सचान ने भी तत्कालीन कलेक्टर श्री राजे की कार्यकुशलता मिलनसारिता, सहज उपलब्धता की सराहना की और उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और नवागत कलेक्टर श्री अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा.राजेश पाटीदार ने किया तथा एडीएम श्री सुनील राज नायर ने आभार व्यक्त किया।
प्रारंभ में एडीएम श्री नायर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, सभी एसडीएम व जिला अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों ने पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंटकर श्री राजे एवं श्री अग्रवाल का अभिन्नदन किया। जिला अधिकारी संघ एवं राजस्व अधिकारी संघ की ओर से श्री राजे को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।