
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 17 फरवरी को दमोह आगमन प्रस्तावित है। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आज पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान के साथ जिले के सीईओ जनपद एवं पुलिस थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक ली। इस मौके पर एडीशनल एसपी श्री शिवकुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ठाकुर , एसडीएम गगन विसेन, एसडीएम अदिति यादव, सीएसपी अभिषेक तिवारी सहित समस्त जनपर सीईओ और विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।
प्रभारी कलेक्टर श्री अजय श्रीवास्तव ने कहा सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी लगाई गई ड्यूटी स्थल पर समय पर पहुंच जायें। कार्यक्रम स्थल को सेनेटाईज किया जाये और मॉस्क के साथ सैनेटाईर की व्यवस्था रहे, कोरोना काल को देखते हुये बैठने की कुर्सियों को डिस्टेंस में लगाने के निर्देश दिये। हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों के लिये पंडाल व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रभार की कोताही न बरती जाये, शहर की यातायात व्यवस्था सुद्ढ़ हो, चयनित किये गये पार्किग स्थल का मुआयना कर लिया जाये, कारकेट व्यवस्था सुचारू रहे। उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान ड्रोन मूवमेंट नहीं होगा, यह कार्यक्रम के अंत तक प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक दूसरे से समन्वय कर लें।