जनपद स्तरीय रोजगार मेलों के लिए तिथियों का निर्धारण
|
-
|
झाबुआ | 15-फरवरी-2021
|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों की तिथियां निर्धारित की है।जनपद पंचायत पेटलावद के लिए 22 फरवरी को, थांदला तथा मेघनगर जनपद पंचायत के लिए 23 फरवरी को, झाबुआ तथा रामा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए 5 मार्च को और राणापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए 6 मार्च को जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन रखा गया है। यह रोजगार मेले जनपद पंचायत मिटिंग हॉल पेटलावद, थांदला, रामा, तथा राणापुर में रखे गए है। यह रोजगार मेले प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगें।
(17 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|