विभिन्न क्षेत्रों में आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
|
-
|
अनुपपुर | 15-फरवरी-2021
|
कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर ने बताया कि उप संभाग कोतमा से संबंधित 33/11 के.व्ही. लाईनों के पोस्ट मानसून मेन्टीनेंस के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए 16 फरवरी 2021 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. कोतमा टाउन फीडर से संबंधित कोतमा टाउन के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र, 11 के.व्ही. जमुना फीडर से संबंधित जमुना, जमुना बस्ती राजाबर, 11 के.व्ही. मलगा फीडर से संबंधित मलगा, दर्री टोला, भाठी, सरई, गुल्लू टोला, नवा टोला, छपरा टोला, टाकी तथा 11 के.व्ही. धुरवासिन फीडर से संबंधित धुरवासिन, पड़ौर, खर्रा टोला, कोटमी में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|