
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक नरसिंहपुर श्री जयदेव विश्वास द्वारा बताया गया कि जिले का जमा साख अनुपात 94 प्रतिशत, फसल ऋण 75 प्रतिशत, कृषि मियादी ऋण 58 प्रतिशत, कुल कृषि ऋण 71 प्रतिशत, एमएसएमई 66 प्रतिशत, अन्य प्राथमिकता क्षेत्र 36 प्रतिशत, कुल प्राथमिकता क्षेत्र 70 प्रतिशत उपलब्धि रही। पीएमईजीपी योजना में 106 प्रतिशत व एसएचजी बैंक लिंकेज सीसीएल में 92 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई। डीडीएम नाबार्ड द्वारा अनुदान राशि स्कीम के बारे में विस्तार से बताया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केंप लगाकर जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा पीएम स्वनिधि योजना, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी योजना में बैंकों द्वारा जो सराहनीय कार्य किया गया, उसके लिए सभी बैंकर्स को बधाई दी। सीएम स्वनिधि योजना में उपलब्धि हेतु सभी बैंकर्स से कहा गया कि आपके बैंकों में जो ऋण प्रकरण लगाये गये हैं, उन प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही की जाये।
निदेशक आरसेटी श्री सीएस तिवारी ने बैठक में एजेंडावार सभी बिंदुओं की जानकारी दी। संस्था की उपलब्धि के बारे में बताया और वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021- 22 में किये जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी। संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब, बेरोजगार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसकी प्रशंसा कलेक्टर द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशिक्षण संस्थान अच्छा काम कर रहा है और यदि किसी को प्रशिक्षण दिलाया जाना है, तो प्रशिक्षणार्थियों को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, एलडीएम श्री जयदेव विश्वास, डीडीएम नाबार्ड श्री संतोष महाडिक, जीएम डीआईसी श्री नवीन कुशवाहा, अन्य अधिकारी और बैंकर्स मौजूद थे।