
कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल,मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-84 लोगों से रूबरू हुए और उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.आर.नायर,जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान ने एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त श्री घनश्याम धनगर को सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नीमच के कष्ण कन्हैया कलोसिया को स्कूल फीस के भुगतान के लिए रेडक्रॉस से चार हजार रूपये की आर्थिक मदद भी दिलवाई। गिरदौडा के किशनसिंह राजपूत ने शासकीय राशन दुकान से राशन दिलाने, भादवामाता की संताषबाई लखेरा ने प्रधानमंत्री आवास मकान निर्माण सूची में नाम दर्ज करने, बगीचा नम्बर-4 की रीना बी ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज करने, सरवानिया महाराज के दुलीचंद जाटव ने ट्राईसिकल दिलाने, वार्ड नम्बर-17 नीमच की सलमाबी ने बंद पेंशन चालु करवाने, जोशी मोहल्ला नीमच सिटी की पुष्पाबाई प्रजापत ने बीपीएल राशन दिलाने एवं भाटखेडा की बुलाकी बाई ने प्रधानमंत्री आवास येाजना से मकान निर्माण हेतु राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह जावी के लालाराम धनगर, देवरान के रामगोपाल बैरागी, अम्बेडकर कालोनी नीमच के नाथूलाल यादव, मूलचंदमार्ग नीमच के साबिर हुसैन, नीमच की विमलाबाई परदेशी, चीताखेडा की शमशाद बी, सेमली चन्द्रवत की मांगीबाई धोबी, गिरदौडा के भुवानीराम सेन, रेतपुरा की संतोषबाई भील, जावद के अब्दुल रहमानखान, बघाना की भूरीबाई एवं पालसोडा के सत्यनारायण तेली आदि ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई। जिस पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।